बॉडी बनाने के लिए यूं हो रहें हैं किडनी फेल्योर के शिकार | kidney failure

2021-09-12 19

एक रीसर्च (research) के दौरान मरीजों से मिली जानकारी में ये पाया गया है कि किडनी फेल्योर (kidney failure) का कारण स्किस पैक्स (six-packs) बनाने के लिए जिम में कराई जाने वाली खास तरह की एक्सरसाइज (exercise), स्टेरॉयड (steroid) और हार्मोन (hormones) के इंजेक्शनों का इस्तेमाल करना होता है. ऐसे लोगों की गिनती भी बहुत ज्यादा है जो सलमान (salman khan), ऋतिक (hrithik roshan) जैसे दूसरे बॉलीवुड एक्टर्स (bollywood actors) की तरह बॉडी पाने के लिए बेहद वर्कआउट कर लेते हैं. हॉर्मोन के लिए इंजेक्शन का सहारा लेते हैं और किडनी खराब कर बैठते हैं.#KidneyFailure #Exercise #KidneyDisease #NewsNationTV